घाटशिला, दिसम्बर 29 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह स्वर्णरेखा बराज डैम में रविवार को पर्यटक सहित पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। पिकनिक मनाने परिवार वाले सहित कई संस्था और समाज सहित कोचिंग सेंटर के बच्चे भी पहुंचे थे। बराज डैम के चारों और गाने-बजाने की शोर सुनाई दे रही थी। सभी फिल्मी धुन पर थिरकते दिख रहे थे। इधर पर्यटक भी हर जगह का नजारा सहित सेल्फी ले रहे थे। बता दें घाटशिला के प्रमुख पर्यटन स्थल में गालूडीह बराज का भी एक अलग स्थान है, यहां खासकर दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में काफी संख्या में पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इस बार पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...