घाटशिला, अगस्त 3 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह थाना क्षेत्र के धोबोडांगा प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों की ओर से लगातार उत्पात मचाने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां शुक्रवार की रात को दो साल में ऐसा पांचवीं बार ऐसा हुआ कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के किचन का ताला तोड़ कर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने ड्राम में रखे तीन बोरे के एमडीएम के चावल को जमीन पर फेंक दिया, फिर किचन में खाना बनाया और गैस जलते हुए छोड़ दिया। इसके बाद जाते समय विद्यालय का ड्राम लेकर चलते बने। वहीं, शनिवार को जब प्रभारी प्रधानाध्यापक सोनाराम सोरेन विद्यालय पहुंचे तो देखा कि किचन का ताला टूटा हुआ है और किचन खुला हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीण सहित प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिव्या हांसदा को दी, वह बाहर गई थी। ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और आस पास खोजबीन क...