घाटशिला, सितम्बर 3 -- गालूडीह। गालूडीह स्टेशन रोड स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटि के द्बारा दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। पुजारी श्रीकांत पाठक के द्वारा विधि विधान से भूमि पूजा की गई। इस मौके पर कमेटी के सचिव राजेश साह ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा को लेकर भव्य पंडाल बनेगा। भक्तों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जाएगी। अष्टमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। नवमी में राधा कृष्ण और राम सीता की झांकी रहेगी दशमी में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से शंकर सिंह राजेश गुप्ता कपिल शर्मा दीपू शर्मा कैंडी दत्त समीर सी अमरदीप शर्मा अजय अग्रवाल विश्वजीत पांडा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...