घाटशिला, अगस्त 4 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर में अपने ही घर के शौचालय में रविवार को रेलवे में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी प्रबीर दास का शव मिला। परिवार के अनुसार, वे तीन दिनों से लापता थे। इधर, घटना की सूचना पर गालूडीह थाना के एएसआई जितेन्द्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने देखा कि शौचालय अंदर से बंद था और बदबू आ रही थी। पुलिस ने शौचालय का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला। इस संबंध में गालूडीह थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने ने बताया कि शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो पाएगा। 30 साल से गालूडीह के रेलवे क्वार्टर में रह रहे थे जानकारी के अनुसार, प्रबी...