घाटशिला, नवम्बर 28 -- गालूडीह, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत के राजाबासा गांव के टोला जानेडीह पहाड़ से सटा गांव है। गुरुवार को जानेडीह में डीसी कर्ण सत्यार्थी अचानक पहुंचे व ग्रामीणों का हाल-चाल जाना। उन्होंने उन पांच परिवारों से जानकारी लेते हुए पूछा कि बिजली जल रही है कि नहीं, मीटर लगाने के बाद बिल आया कि नहीं। जानकारी के अनुसार, जानेडीह में मात्र 5 परिवार रहते हैं, जो वर्षों से अंधेरे में जी रहे थे। इन परिवार ने दो माह पहले उपायुक्त को आवेदन सौंपकर गांव में बिजली पहुंचवाने का आग्रह किया था। ग्रामीणों के आग्रह को उपायुक्त तत्काल संज्ञान में लेते हुए विगत डेढ़ माह पूर्व गांव विद्युतीकरण का कार्य करवाकर उनके घर तक बिजली पहुंचवाई थी। गांव में बिजली पहुंच जाने के बाद गुरुवार को स्वयं डीसी जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी म...