घाटशिला, अगस्त 6 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के चाडरी गांव में चांडिल मुख्य कैनाल में डूबने से 55 वर्षीय महिला सालगे टुडू की मौत मंगलवार को हो गई। इधर, घटना की सूचना पर गालूडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची, तब तक परिवार के लोगों ने कैनाल से मृतका सालगे टुडू का शव उठा कर घर ले आये थे। इधर, पुलिसिया कार्रवाई की पहल शुरू की गयी तो परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम करवाने से साफ मना कर दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने गालूडीह थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसमें घटना की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ इस मामले में किसी का दोष नहीं होने के साथ पोस्टमार्टम करने से इंकार कर देने की बात लिखित दी। मृतका के पति लखी टुडू ने बताया कि वह सुबह शौच करने गई थी। इस दौरान कैनाल के सीढ़ी में उतरने के क्रम में वह गिर गई जिससे वह डूब गई। जब ...