घाटशिला, जून 27 -- गालूडीह। पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अभिभावकों की बैठक गुरुवार को हुई। इस बैठक में वार्डन अंजलि कुमारी ने मैट्रिक की रिजल्ट पर अभिभावकों को जानकारी दी। इसके बाद विद्यालय में अनुशासन, 11वीं में एडमिशन व प्रोजेक्ट रेल परीक्षा के बारे में भी चर्चा की गई। वहीं, जिला परिषद देवयानी मुर्मू ने आठवीं की 2 छात्रा को टीसी देने और 2 छात्राओं को फोन कर टीसी लेने के मामले में वार्डन से सवाल-जबाव किया। इसमें उन्होंने कहा कि छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। गलती सब से होती है, छात्राओं को दुबारा मौका दें। इसके साथ ही साथ मोटिवेशन करें। छात्राओं को विद्यालय से निकालना कोई समाधान नहीं है। डीईओ साहब के बिना हस्ताक्षर के टीसी कैसे दी गयी। छात्राओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, इस मामले में डीसी से मिलने की ब...