घाटशिला, अगस्त 23 -- गालूडीह। गालूडीह मुख्य सड़क किनारे पुर्व से बड़ी नाली का निर्माण किया गया है जिससे सड़क सहित बरसात का पानी नाली के माध्यम से निकल जाए। लेकिन लगातार नाली में कचरा डाल देने के कारण नाली जाम हो गया है ।नाली जाम होने से बरसात का पानी नाली के माध्यम से आगे नहीं जाने की जगह सभी पानी आदर्श मध्य विद्यालय ग्राउंड घुस रहा है जिससे बीआरसी भवन के आगे पुरा जल मग्न हो गया है।वहीं आदर्श मध्य विद्यालय के मुख्य मांग जल मग्न सहित कीचड़मय हो गया है। इससे छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों को विधालय आने और विधालय से जाने में काफी कठिनाई होती है।मुख्य सड़क से विधालय तक जाने का कोई सड़क नहीं है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...