उन्नाव, जून 19 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के इंदामऊ गांव में खेत की नापजोख के बाद जुताई करवा रहे खेत मालिक को उनके चचेरे चाचा ने पिटाई कर दी। कोतवाली क्षेत्र के प्रभाकर शुक्ला पुत्र विमल शुक्ला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह बोहरागली शमशेर गंज थाना टाउन जिला दरभंगा बिहार में रहते हैं। उनकी पैत्रक भूमि गाटा संख्या 595, 428 व 1337 इंदामऊ गांव में है। एसडीएम आदेश पर 18 जून को लेखपाल व फोर्स के साथ खेत की नाप की गई। पुलिस के चले जाने के बाद खेत की जुताई करवाई जा रही थी। तभी चचेरे चाचा राजन शुक्ल पुत्र राम शंकर गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मौके पर मौजूद भाई व भाभी के साथ गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर गाली गलौज व धमकी देने का केस दर्ज कर किया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी...