दरभंगा, अप्रैल 24 -- घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के पोहदी बेला गांव के पोखरिया टोला में गाली देने से मना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसके बच्चों को पीटा। महिला की बेटी के कपड़े फाड़ दिए। बेटे की उंगली चाकू से काट दी। तीनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक गांव के ही शत्रुघ्न लाल देव की पत्नी कृष्णा देवी ने बताया कि कुछ लोग घर के सामने गाली दे रहे थे। उन्होंने मना किया तो कुंती देवी, कौशल कुमार, केशव कुमार, अनमोल कुमार, सुजीत कुमार देव और प्रभुनन्द लाल देव ने मिलकर घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। महिला की चीख सुनकर उसकी बेटी छत से नीचे आई। आरोपितों ने उसके कपड़े फाड़ेव बाल पकड़कर घसीटा। बहन को पिटते देख भाई सावन कुमार देव बचाने आया तो सुजीत, केशव और कौशल ने चाकू से उसके दाहिने हाथ की बीच वाली उंगली काट दी। ...