मुजफ्फर नगर, मई 17 -- गांव कादीपुर में शनिवार की सुबह पड़ोसी की गालियों का विरोध करना वृद्धा के लिए जानलेवा साबित हुआ। गाली देने से बाज आ जाने को कहकर वृद्धा काम में लग गई, जबकि घात लगाकर आरोपी ने वृद्धा पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजन वृद्धा को हायर सेंटर के लिए निकले लेकिन वृद्धा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर भोपा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया। आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर में शनिवार को 65 वर्षीय वृद्धा कलावती पत्नी तीर्थ जाटव घर के सामने बैठी थी। पड़ोस का ही सुशील उर्फ भूरा बेवजह ही अश्लील गालियां देने लगा। कलावती ने भूरे को गलियां देने से मन...