बरेली, अप्रैल 24 -- बारादरी के जोगीनवादा में गाली देने से मना करने पर परिवार पर आरोपियों ने हमला कर दिया। धारदार हथियार और लाठी-डंडे से जमकर मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जोगीनवादा के रहने वाले विजयपाल ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच मोहल्ले के रहने वाले विशाल राठौर, विकास राठौर आकर गाली देने लगे। जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर जबरन घर में घुस गए और उसके बेटे-भांजे को मारा-पीटा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जुटे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। विजयपाल का कहना है कि उसके बेटे को गंभीर चोट लगी है और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में विशाल राठौर, व...