मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। रास्ते में रोककर दबंगों ने कटघर क्षेत्र निवासी अधिवक्ता के भाई के साथ गाली-गलौज कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने मारपीट कर उनका हाथ तोड़ दिया। मामले में अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र के देहरीगांव निवासी हरविंदर सिंह अधिवक्ता हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार को रात करीब 9:30 बजे उनके बड़े भाई श्याम सिंह अपने दूसरे घर पर सोने के लिए जा रहे थे। आरोप लगाया कि उसी दौरान देहरी गांव का ही विकास अपने तीन साथियों के साथ मिलकर श्याम सिंह से गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने श्याम सिंह की लातघूंसों से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। ...