मुरादाबाद, जून 9 -- कटघर थाना क्षेत्र में गाली देने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कटघर के ब्रजधाम कालोनी गोविंदनगर निवासी अभिषेक तोमर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात करीब 8:30 बजे वह घर से एक दावत में शामिल होने के लिए निकला था। उसी दौरान घर के सामने स्थित मंदिर के पर लंकाबाग का चौराहा निवासी आशीष श्रीवास्तव खड़ा था। आरोप है कि आशीष ने अभिषेक और उसके साथी शिवम गंगवार को रोक कर गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर आरोपी ने अभिषेक के साथ मारपीट कर दी। धारदार हथियार से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। बाद में पीड़ित ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। एसएचओ कट...