लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ। गाजीपुर कोतवाली में युवक ने पड़ोसी पर चाकू से हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने बीच बचाव करने पर युवक के भाई से भी मारपीट की थी। इन्दिरानगर सेक्टर-सी निवासी अमन यादव के मुताबिक दस मई की रात 10 बजे वह घर का सामान लेने परचून की दुकान पर गया था। वापस आते वक्त निखिल रावत ने अमन को गाली दी। विरोध करने पर आरोपित ने चाकू से हमला कर दिया। गले और अंगुली पर चाकू लगने से घायल अमन ने मदद के लिए शोर मचाया। इस बीच अमन का भाई पंकज यादव बीच बचाव करने लगा। जिसके साथ भी आरोपित ने मारपीट की। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...