मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- थाना मझोला के धीमरी गांव निवासी जतिन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई नितिन एक क्लीनिक पर काम करता है। बीते 5 सितंबर को वह क्लीनिक से घर लौट रहा था। गांव में घुसा तभी एक घर के सामने खड़े मनोज, आकाश और उमेश उर्फ मोंगली उसे गाली देने लगे। नितिन ने मना किया तो आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...