गोरखपुर, नवम्बर 15 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के खरैला गांव में गाली देने से मना करने पर महिला को उसके जेठ और परिजनों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खरैला निवासी सच्चिदानंद की पत्नी पूनम सिंह ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह बर्तन धो रही थीं, तभी जेठ गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर उसने परिजनों के साथ मिलकर बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गईं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नित्यानंद, वंदना, अंगिका और अंश के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...