मुरादाबाद, जुलाई 26 -- गलशहीद थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी में दबंगों ने वेज बिरयानी का ठेला लगाने वाले से गाली गलौज की। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में दो सगे भाई हैं। थाना गलशहीद के लंगड़े की पुलिया असालतपुरा निवासी उमैर उर्फ सोनू रोडवेज स्टैंड के पास वेज बिरयानी का ठेला लगाता है। उमैर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे उसके ठेले पर मोहल्ले का जुबैर अपने भाई फैजी, बड़ा हाता असालतपुरा निवासी अमान और सीधी सराय निवासी फैजान के साथ आया। आते ही चारों गाली देते हुए सोनू को पीटकर घायल कर दिया। चीखपुकार पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे...