मुरादाबाद, मार्च 3 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मामूली बात पर दो युवकों ने सिलेंडर डिलीवरी करने वाले युवक को पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना कटघर क्षेत्र के डबल फाटक दस सराय निवासी प्रेम सिंह ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह ताड़ीखाना स्थित निजी अस्पताल पर सिलेंडर पहुंचाने गया था। पीड़ित के अनुसार उसी दौरान वहां रोहित और मोहित ने बिना वजह उसे गाली देनी शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर पर आरोपी रोहित और मोहित के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...