मुरादाबाद, मई 3 -- कटघर थाना क्षेत्र में गाली देने से मना करने पर पड़ोसी ने अधेड़ और उसकी बेटी को पीट दिया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर के कल्याणपुर निवासी रामबहादुर ने तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले का ही राजकुमार आए दिन गाली गलौज करता है। बीते दिनों आरोपी घर के सामने आकर रामबहादुर और उसकी बेटी को गाली देने लगा। मना करने पर आरोपी ने रामबहादुर और उनकी 25 वर्षीय बेटी से मारपीट की। बेटी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे उसका सिर फट गया। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर पर आरोपी राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...