मुरादाबाद, अगस्त 26 -- दुकान बंद करके घर लौट रहे दुकानदार से दो युवकों ने गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार कुंज विहार कॉलोनी प्रकाशनगर निवासी शुभम रहेजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 22 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे वह दुकान बंद करके घर लौट रहा था। मानसरोवर कॉलोनी में होटल के पास कुछ सामान लेने के लिए उसे रुकना पड़ा। उसी समय वहां मिलन विहार गोशाला के पास रहने वाला सचिन शर्मा अपने भाई अनुराग के साथ पहुंच गया। पहुंचते ही आरोपियों ने शुभम और उसके परिजनों को गाली देनी शुरू कर दी। मना करने पर दोनों ने मारपीट कर दी। जिससे पीड़ित के सिर और मुंह पर काफी चोट आई। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने...