अमरोहा, जुलाई 11 -- हसनपुर। गाली देने से मना करने पर बाइक सवार दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। थाना सैद नगली क्षेत्र के गांव झुडी खादर निवासी राकेश व नेमचंद अपने रिश्तेदार को बाइक से रहरा छोड़कर गुरुवार देर शाम घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के तीसरे मील पर पहुंची कि यहां खड़े युवकों ने उन्हें गाली देने शुरू कर दी। बाइक सवारों ने विरोध किया तो उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी। दोनों गंभीर घायल हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जां...