संवाददाता, अगस्त 5 -- यूपी के पीलीभीत के परसिया गांव में सोमवार की देर रात एक बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर बेरहमी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर को ईंट से इतनी बुरी तरह कुचला गया कि चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहरा मचा हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी 60 वर्षीय ढाकनलाल गंगवार पुत्र खेमकरनलाल बीते सोमवार की रात में घर से भोजन के बाद नहर किनारे स्थित अपनी पशुशाला में रोजाना की तरह सोने जा रहा था। इसी दौरान गांव का ही रामपाल उर्फ पप्पू कश्यप पुत्र होरीलाल कश्यप नहर के पास खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था। ढाकनलाल ने उसे टोका तो वह भड़क गया और पास म...