सहारनपुर, फरवरी 28 -- सहारनपुर महानगर के शाकम्भरी विहार के किसान सुभाष हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक और आरोपी के बीच शराब के नशे में गाली-गलौच हो गई थी, जिसके बाद आरोपी ने एक खाली पड़े प्लाट में किसान को ले जाकर सिर और गर्दन पर ईंट से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी जनपद शामली का रहने वाला है। पुलिस ने कपड़े और जूते बरामद किए हैं। ईंट पहले ही पुलिस बरामद कर चुकी है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 22 फरवरी को कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में पेपर मिल रोड स्थित शाकम्भरी विहार कॉलोनी में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। मृतक के सिर और गर्दन पर चोट के निशान थे। शव के नजदीक ही खून से सनी ईंट पड़ी मिली थी। मृतक की शर्ट पर लगे दर्जी के स्टीकर के आधार पर पुलिस ने शव की पहचान का प्रयास किय...