मेरठ, जून 9 -- लोहियानगर थानाक्षेत्र के फफूंडा गांव में शराब पीने के दौरान गाली देने पर दोस्त ने गजेंद्र की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर रॉड भी बरामद कर ली है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि शराब पीने के दौरान कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद गजेंद्र ने गाली दे दी थी। इसी बात को लेकर गुस्सा आया और गजेंद्र के सिर पर रॉड से वार किया था। विपिन ने बताया कि उसे नहीं पता था कि गजेंद्र की मौत हो जाएगी। फफूंडा गांव में शराब के ठेके की कैंटीन में रविवार रात गांव निवासी गजेंद्र और उसका दोस्त विपिन शराब पी रहे थे। दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया था और विपिन ने लोहे की रॉड से गजेंद्र के सिर पर वार किए थे। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। घायल गजेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ...