मेरठ, मई 16 -- फलावदा के महलका क्षेत्र में हुई पूर्व फौजी मुकेश की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा हुआ है कि शराब पीने के बाद विवाद हुआ और गाली देने पर हत्या की गई। मुकेश और आरोपी टिंकू दोनों ने एक साथ शराब पी, जिसके बाद मुकेश ने टिंकू से बाइक पर लिफ्ट ली। बाइक रास्ते में फिसल गई और इसे लेकर गालीगलौज होने पर टिंकू ने मुकेश की हत्या कर दी। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया 11 मई की सुबह महलका गांव के बाहर खेत में लाश मिली थी। सिर पर वार कर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान उसकी पत्नी रेनू देवी ने मुकेश कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी गांव सकौती टांडा के रूप में की। बताया गया कि 10 मई को मुकेश घर से बाहर गए थे। पुलिस ने आसपास के इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की...