भदोही, दिसम्बर 10 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गंभीरसिंहपुर गांव निवासी गेनालाल ने थाने में तहरीर देकर विपक्ष पर मारपीट करने और गाली देने का आरोप मढ़ा है। मामले की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। गाली और धमकी मिलने से पीड़ित पक्ष डरा और सहमा हुआ है। थाने में तहरीर देकर पीड़ित पक्ष ने बताया कि औराई तहसील क्षेत्रके रघुनाथपुर स्थित भूमि का न्यायालय के आदेश पर छह माह पूर्व मेड़बंदी कराए थे। पांच माह पूर्व विपक्ष के लोगों द्वारा मेड़बंदी के बाद लगे स्तंभों को उखाड़ दिया गया था। इसी को लेकर दोनों पक्ष में तनातनी का माहौल चला आ रहा था। ऐसे में विपक्ष के लोग एक दिन पूर्व गाली देते हुए मारपीट पर आमदा हो गए। इतना ही नहीं दबंग किस्म के लोग फर्जी केस में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं। ऐसे में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई ...