पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरफराज खां निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इसमेंस कहा कि पड़ोस का ही बंटी सागर पुत्र प्रदीप कुमार सागर उर्फ मुन्ना 13 फरवरी पांच बजे शाम को शराब पीकर उसके व उसके परिवार वालों को गाली दे रहा था। विरोध करने पर बंटी सागर,उसका भाई शैलेन्द्र कुमार सागर,उसके पिता प्रदीप कुमार सागर अपने हाथों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उसके पति के साथ बुरी तरह मारपीट की। जिससे उसके पति के सिर में गंभीर चोट लग गई। जब उसने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग आ गए। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बत...