रामपुर, सितम्बर 25 -- गाली देने के विरोध पर युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। उत्तराखंड राज्य के उधमसिंहनगर, काशीपुर अंतर्गत वैशाली कालोनी थाना आईटीआई निवासी जगतार सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह बुधवार की सुबह मसवासी में लहसुन खरीदने आया था। आरोप है कि वापस लौटते समय उसे ग्राम रहमतगंज में रोककर गाली-गलौज की गई। विरोध करने पर लात-घूंसों से मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मसवासी निवासी जसविंदर सिंह पुत्र उजागर सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...