गाज़ियाबाद, मई 12 -- गाजियाबाद। सदरपुर गांव में रहने वाले अंकित का कहना है कि गांव में ही उनकी एक दुकान है, जिस पर उनकी पत्नी स्वाति बैठती है। पांच मई की शाम करीब छह बजे मोहल्ले में ही रहने वाला प्रदीप दुकान के सामने खड़ा होकर गालियां देने लगा। पत्नी स्वाति ने मना किया तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया। विरोध करने पर आरोपी जोर-जोर से चिल्लाने लगा और हिमायती को बुलाने की बात कहने लगा। इसके बाद आरोपी ने उनकी पत्नी के साथ दोबारा मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गई। शोर-शराबा होने पर लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी धमकी देते हुए चला गया। घटना के संबंध में अंकित ने 10 मई को मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। युवक पर दस लोगों ने हमला किय...