पीलीभीत, अगस्त 20 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी मानसिंह पुत्र झांझनलाल ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 16 अगस्त को सुबह सात बजे वह अपने घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रहा था। इस दौरान गांव के ही लालाराम और उनके पुत्र नरेंद्र ने वहां आकर गाली गलौच करना शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की। शोर शराबा होने पर उसकी पत्नी सावित्री देवी, पुत्री सिमरन ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। उसकी पुत्री के कानों के कुंडल भी कहीं गिर गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...