मुरादाबाद, मार्च 22 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गाली देने का विरोध करने पर दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटकर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के हरथला रामलीला ग्राउंड निवासी इमरत कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार शाम करीब छह बजे वह घर के पास खड़ा था। आरोप लगाया कि उसी दौरान मोहल्ले के ही छोटू, राजेंद्र और अर्जुन ने आकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा और लात घूंसों से पीट दिया। बेटा मोहित बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। चीखपुकार मचने पर लोग एकत्रित हुए तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया ...