लखीमपुरखीरी, जून 23 -- मोहम्मदी। गांव कंधरापुर में रात के समय शराब पीकर दरवाजे पर गाली देने पर मना करने से घर की दो महिलाओं को लाठी डंडे से हमला कर लहूलुहान कर देने पर पुलिस ने एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कंधरापुर निवासी रजनी देवी ने बताया रात 8 बजे करीब गांव के नत्थू दरवाजे पर आकर अश्लील गालियां दे रहा था। पीड़िता की मना करने पर विवाद बढ़ गया और उसकी पत्नी कौशल्या, देवरानी नर्मदा और किस्मती हाथों में डंडा लेकर आ गए और हमला कर दिया चीख पुकार मचाने पर बचाने दौड़ी उसकी ननद सुघी की पिटाई कर जान से मार डालने की धमकी देकर चले गए थे। डायल 112 पर शिकायत की कार्रवाई न होने पर पीड़ित आने कोतवाली पहुंचकर आप बीती बताई पुलिस ने मामले में सभी नामित आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...