उन्नाव, अगस्त 18 -- चकलवंशी। रंजिश के चलते दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है। आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ कस्बा के सदर बाजार मोहल्ला के रहने वाले मारुफ अली के बेटे फैजान अली ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार शाम पड़ोसी आफाक अली पुत्र इश्तियाक अली, शबनूर अली पुत्र इकलाख अली, जुनैद पुत्र आफाक अली, कासिफ अली पुत्र हाशिम अली से पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसकी खुन्नस के चलते शाम को घर के बाहर फाटक पर खड़े होकर गाली गलौज कर रहे थे। विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। रविवार पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। नवागत थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडे...