हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- राठ। बेवजह गाली गलौज करने का विरोध करने पर दो लोगों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव के ठाकुरदास राजपूत ने बताया कि गुरुवार दोपहर 3 बजे पुत्र महेश गांव में फास्ट फूड के ठेले पर चाट खाने के लिए गया था। वहां पर ठेला वाले शिव पांचाल को चाट लगाने के लिए कहा। तभी शिवा और वहां खड़े लाल सिंह ने किसी बात को लेकर महेश से विवाद करने लगे। उक्त लोगों ने पुत्र महेश से गाली गलौज करने लगे जब महेश ने गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घायल महेश को सीएचसी में इलाज कराया। ठाकुरदास की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रंजिशन युवक को पीटा राठ। ...