पीलीभीत, फरवरी 17 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास कॉलोनी निवासी शाहजहां पत्नी फरहत अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 15 फरवरी को रात 10 बजे उसका पुत्र कैफ अली अपने घर के बाहर गली में खड़ा था। कॉलोनी के ही हाशिम पुत्र रहीश अहमद व बिलाल पुत्र रफी निवासी ईस्लामनगर थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत उसके बेटे को गाली देने लगे। जब उसके पुत्र ने गाली देने से मना किया तो उक्त दोनों लड़कों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर पर ईट मार दी। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। शोर शराबा होने पर वह लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए। उसके पुत्र का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना ...