बस्ती, मई 8 -- बस्ती। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के दक्षिण दरवाजा के पास पीड़ित महिला ने कुछ लोगों पर केस दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के दक्षिण दरवाजा के निकट जे इंडियन कान्वेंट स्कूल की निवासिनी शगुफ्ता जमाल पत्नी रियाज अहमद ने अपने देवर एजाज अहमद व सिराज अहमद पर आरोप लगाया है कि दोनों लोग स्कूल परिसर में घुस आए। देवर एजाज अहमद व सिराज अहमद ने गाली देते हुए पत्थर फेंकने लगे। दोनों ने मेरे बच्चे व पति को जान से मारने की धमकी देते हुए गालीगलौज की और मारपीट पर आमदा हो गए। इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...