प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद शिकायतकर्ता के घर का केबल दबंग ने काट लिया। पीड़ित परिवार अंधेरे और गर्मी से परेशान है। नगर पंचायत ढकवा छतौना के निवासी ओम प्रकाश निषाद ने तहरीर दी कि उसे पांच बेटी और दो बेटे हैं। वह काम की वजह से अक्सर बाहर रहता है। पड़ोसियों द्वारा अक्सर घर के अगल-बगल किसी बहाने से आकर बच्चों को हैरान परेशान करते हैं। बेटियों के विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जाती है। इसकी शिकायत पीड़िता साथ उसकी पुत्री ने एसपी और थाना आसपुर देवसरा में की तो दबंगों ने उनकी बिजली की केबल को काट दिया। जब भी लाइनमैन को बुलाकर तार जोड़ने का प्रयास किया जाता है। उन लोगों के द्वारा लाइनमैन को गाली देकर भगा दिया जाता है। दबंग पड़ोसियों के चलते उन्हें बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। इससे परिवार के लोग अंधेरे में रहने ...