बांका, अगस्त 14 -- बिहार में अब दो पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट चर्चा का विषय बन गया है। यहां एक थानाध्यक्ष और दारोगा के बीच हुई मारपीट की शिकायत अब SP तक पहुंच चुकी है। दरअसल मंगलवार को बांका एसपी कार्यालय में रजौन थाना के दारोगा ऋषि राज ने आवेदन देते हुए बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। रजौन थाना के दरोगा ऋषि राज सिंह ने बताया कि वे गत 11 अगस्त रविवार को अपना ड्यूटी डायल 112 की वाहन पर बैठे थे। इस दौरान एक मारपीट की घटना का सूचना मिलने पर पुंसिया स्टेशन से दोनों पक्ष को समझा बुझाकर वापस लौट रहे थे। रजौन थानाध्यक्ष के मिले निर्देशानुसार कांवरियों और डाक बम की सुविधा के साथ यातायात संधारण के लिए बड़ी वाहनों को पुंसिया से जेठौरनाथ जाने वाले रोड में मोड़ने लगे। तभी वहां पहले से बाराहाट थाना के वाहन में बैठे थानाध...