महू, जून 7 -- ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी का नाम एक बार फिर विवादों में है। फर्जी कोच मोहसिन खान के खिलाफ आठवां मामला दर्ज किया गया है। इस बार आरोप लगाने वाली युवती कोई साधारण लड़की नहीं, बल्कि एक नेशनल लेवल शूटर है, जो थाना महू में मोहसिन के खिलाफ छेड़छाड़,धमकी और जातिगत अपमान का मामला दर्ज कराने पहुंची। मोहसिन पर यह ताजा प्रकरण थाना महू में में दर्ज हुआ है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 तथा अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा कायम किया गया है।गलत तरीके से छुआ गाली दी शिकायतकर्ता ने कहा, कोच ने घर बुलाकर हाथ पकड़ा, गलत तरीके से छुआ, और जातिसूचक गाली दी। पीड़िता जो महू की एक कॉलोनी में रहती है और एक प्रतिष्ठित शूटर है। आवेदन में पीड़िता ने लिखा मार्च 2022 में मैं मोहसिन खान की ड्रीम ओलंपिक एकेडमी, अन्नपूर्णा रोड, इंदौर म...