मथुरा, सितम्बर 22 -- गली में खड़े होकर माहौल ख़राब कर रहे युवकों को एक महिला द्वारा टोकना महंगा पड़ गया। युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। बचाने आये पति का तमंचे की बट से सिर फोड़ दिया। घटना के बाद पत्नी ने रविवार को कोतवाली में नामजदों के खिलाफ तहरीर दी है। बिजली विभाग में तैनात कर्मचारी निवासी टटिया ने शनिवार की देर शाम को कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह घर के बाहर गली में टहल रही थी। तब एक दर्जन युवक मोटरसाईकिलों पर आये और गाली-गलौज करने लगे। यहां बाइक रोककर गाली-गलौज नहीं करने को कहा तो दो युवकों ने बदतमीजी करते हुए छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर पीड़िता का पति और गली की कुछ महिलायें आ गई। इस दौरान ज्ञान गुदड़ी निवासी युवक ने तमंचा की बट से विजय के सिर में चोट मारकर घायल घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। आरोप लगाया ...