फिरोजाबाद, मई 29 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। बीते दिनों उन्होंने घर के बाहर आकर गाली-गलौज की तथा घर के मुखिया के रोकने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना दक्षिण के सामने ठेके के सामने वाली गली नाले की पुलिया निवासी विप्रचंद्र का कहना है कि बुधवार रात एक बजे वह घर की छत पर सो रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मुकेश ने अपने बड़े भाई बबलू, पत्नी मंजू देवी के साथ घर के बाहर आकर परिवार को गाली देना शुरू कर दिया। गली में हंगामा तथा गाली गलौज होते देख विप्रचंद्र छत से नीचे उतरा तथा घर से बाहर आकर इन लोगों से गाली देने से मना किया। आरोप है इस पर आरोपियों ने विप्रचंद्र पर हमला बोल दिया। बचाने आई विप्रचंद्र की पत्नी सीमा एवं भाई की पत्नी सुमन साथ भी मारपीट की। पीड़ितों ने डायल...