फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गाली गलौज से क्षुब्ध अखिल भारतीय विथार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दोपहर नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का पुतला दहन किया। अभाविप के विभाग संगठन मंत्री संजय प्रताप सिंह, विधायक से शिष्टाचार भेंट करना चाहते थे। उनका आरोप है कि फोन करते ही विधायक ने गाली गलौज करते हुए कहा कि बहुत बड़ा नेता बनता है, दिमाग सही कर दूंगा। इस पूरे मामले की जानकारी विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री और क्षेत्र संगठन मंत्री को दी गयी। विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री ने जिला संयोजक सर्वजीत बाजपेयी से विधायक से मिलपे के लिए फोन कराया। फोन पर विभाग संयोजक ने विधायक को अभिवादन करते हुए कहा कि वह मिलना चाहते हैं। विभाग संयोजक का आरोप है कि विधायक ने फोन पर तपाक से कहा कि पहले मिलोगे फिर र...