बक्सर, दिसम्बर 24 -- पेज तीन के लिए ------ जांच एनओसी प्राप्त होने के बाद कार्य स्थल पर कार्य कर रहा था गाली-गलौज करते हुए रंगदारी में पांच लाख रुपया की मांग नावानगर, एक संवाददाता। सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलांव गांव स्थित ठोरा नदी पुल के एप्रोच रोड निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने व रंगदारी मांगने को लेकर संवेदक मनोज कुमार मिश्र द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दिए गए आवेदन में संवेदक ने लिखा है कि निविदा के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ठोरा नदी पुल के एप्रोच रोड का काम उन्हें आवंटित हुआ है। कार्य में सभी रैयतदारों द्वारा एनओसी प्राप्त होने के बाद कार्य स्थल पर कार्य कर रहा था, तभी बेलांव गांव के ही मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, रंजन सिंह, चन्दन सिंह व मनबोध सिंह सभी चारों भाइयों सहित 25 से 30 की संख्या में अज्ञात ल...