मधुबनी, जुलाई 3 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के डुमरियाही गांव निवासी मो.जब्बार को खजौली पुलिस ने शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में थानाक्षेत्र के पालीमोहन गांव निवासी सूरज कुमार शर्मा के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में एफआईरआर दर्ज हुआ है। दर्ज एफआईआर के अनुसार डुमरियाही गांव निवासी मो.जब्बार मंगलवार की शाम सूरज शर्मा के लकड़ी की दुकान पर शराब के नशे में गाली गालौज करते हुए मारपीट की। इसकी सूचना खजौली थाने को दी गई। सूचना पर पहुंचे खजौली थाना ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। शराब पीने एवं नशे में गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...