सासाराम, जून 18 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। मेदनीपुर गांव निवासी रमेश कुमार गुप्ता ने गाली-गलौज एवं मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मैं अपने गांव के दुकान पर बिस्कुट खरीदने गया था। दुकान पर बैठे आकाश कुमार को मैंने तीन रुपया दिया। बिस्कुट लेने के लिए उसने पैसा लेकर अपशब्द बोलने लगा। मैंने उसको डांटा तो उसने मुझे गाली देते हुए अपने बड़े भाई के पास फोन करके बुला लिया। उसका बड़ा भाई दीपुल कुमार आकर बिना कुछ पूछे मेरा कॉलर पकड़ कर गाली देते हुए दोनों भाई मिलकर मुझे मारने लगे। इसके बाद किसी तरह मैं वहां से जान बचाकर घर आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...