उरई, नवम्बर 9 -- जालौन। पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों खिलाफ शांतिभंग में चालान किया। भिटारा निवासी बृजेश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के रमेश तथा वीरेंद्र ने पुरानी रंजिश के चलते रविवार को गाली गलौज शुरू कर दी,जब मैंने उन्हें गाली देने से मना किया तो वह मारपीट पर आमादा हो गए, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...