लखीसराय, जुलाई 19 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड व थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव में बीते बुधवार की रात हुए गाली-गलौज और फायरिंग की घटना सामने आई है। जिसको लेकर गुरुवार की सुबह पीड़ित रविंद्र राम के द्वारा स्थानीय थाने को टेलीफोनिक सूचना दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पीड़ित के परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान पीड़ित परिवार द्वारा एक पिस्तौल भी पुलिस को सौंपा गया। बताया गया कि यह पिस्तौल गांव के ही निजाम मियां के बेटे सह आरोपी मुट्टू मियां उर्फ मो नौशाद के हाथ से बीती रात छीनी गई थी। रविंद्र राम के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि बुधवार की रात मुट्टू मियां नशे की हालत में उनके घर आया और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसने पिस्तौल निकाल ...