उन्नाव, नवम्बर 8 -- बारा सगवर। बारा सगवर थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव के रहने वाले रंजीत कुमार यादव पुत्र राम बहादुर ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पड़ोसी के ऊपर मारपीट, गाली गलौज व धमकी देने का आरोप लगाया है। रंजीत कुमार ने तहरीर देकर बताया कि चंदरपुर गांव निवासी बिंदा पुत्र लक्ष्मण व नीरज पुत्र सुंदरलाल 5 नवंबर की देर शाम दरवाजे के सामने शराब पी रहे थे। मना किए जाने से आक्रोशित होकर दोनों लोगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि दोनों लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...