गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- मुरादनगर। मोदीनगर स्थित कृष्णा कुंज के पास गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट कर दी गई, जिसमें युवक घायल हो गया। युवक द्वारा शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। खजान सिटी नंदनगरी कॉलोनी निवासी शिवम ने बताया कि वे कृष्णा कुंज कॉलोनी के पास ही फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता है। सोमवार रात उसकी रेहड़ी पर तीन युवक आए और आपस में गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि शिवम ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके शोर मचाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में लवकुश, राकेश कुमार और त्रिलोक चंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...